Friday, May 29, 2009

शराब

वो लोग जो कहते हैं की
शराब बुरी चीज़ है
कोई जा के उनसे कह दे की
शराब दिलजलो के लिए शर्बते-रूह है
मैं इसलिए नहीं पीता की
मैं उसे भूल जाऊं
मैं तो पीता हूँ उसकी यादों को
भुलाने के लिए

महफिल सजी थी,
जाम का था दौर,
जाम मैं क्या था,
ये किसी ने ना किया था गौर,
जाम मैं लहू था मेरे अरमानो का,
और सब कह रहे थे
एक और एक और...

I envy people who drink. At least they have something to blame everything on.

No comments:

Post a Comment